August 28, 2025

Jaunpur news मछलीशहर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी सम्पन्न

Share


मछलीशहर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी सम्पन्न

जौनपुर, 22 अगस्त 2025। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मछलीशहर के बीआरसी प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए परामर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की देखरेख जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय एवं खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने की। गोष्ठी में करीब 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

रिसोर्स पर्सन अमर बहादुर पटेल ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग बच्चे के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र होना जरूरी है, ताकि वे विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। विशेष शिक्षक संजय कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है—जिसमें बालिकाओं को ₹2000 स्टाइपेंड और बालकों को ₹6000 स्कार्ट भत्ता मिलता है। साथ ही यूडीआई कार्ड बनने पर दिव्यांग बच्चों को सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलती है।

विशेष शिक्षक मनोज गुप्ता, शरद तिवारी, हरिलाल व त्रिभुवन सिंह पटेल ने भी दिव्यांगता की पहचान और बच्चों के अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों और अभिभावकों को जलपान कराया गया, जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने औपचारिक रूप से समापन की घोषणा की।


About Author