Jaunpur news अंतर्जनपदीय गो तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
अंतर्जनपदीय गो तस्कर गिरफ्तार
मुठभेड़ में एक तमंचा, कारतूस बरामद
जौनपुर, खेतासराय।
जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने शुक्रवार को
पूर्वांचल के एक कुख्यात अंतर्जनपदीय गो तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह गो तस्कर कई जिलों की पुलिस के लिए वांटेड अपराधी के रूप में चिन्हित था।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय को
बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्जनपदीय गो तस्कर स्थानीय थाना क्षेत्र के भुड़कुड़हां
मोड़ के पास आने वाला है।
थाना प्रभारी श्री राय उप निरीक्षक अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, बृजेश मिश्रा, प्रमोद यादव, रवि कुमार के साथ भारी पुलिस फोर्स लेकर तस्कर की घेराबंदी में जुट गई। इस दौरान रात के अंधेरे में मुखबिर ने गो तस्कर मोहम्मद अरशद उर्फ निरहू पुत्र सलाऊ उर्फ मुखई निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जिला जौनपुर को आते ही पहचान लिया। इसके तुरंत बाद खेतासराय पुलिस फोर्स ने घेराबंदी करके उसे ललकारा।
पुलिस फोर्स देखते ही तस्कर ने भी पुलिस पर फायर करने का असफल प्रयास किया। लेकिन तब तक मौजूद पुलिस फोर्स ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से .315 बोर व एक जिंदा कारतूस , 315 बोर का एक तमंचा
बरामद किया गया।
पुलिस उसे तत्काल खेतासराय थाना ले आई।
शुक्रवार को उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 161/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान न्यायालय भेज दिया।
बाक्स
आतंक का पर्याय बना था अरशद उर्फ निरहू
खेतासराय।
जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत ग्राम लेदरही निवासी गिरफ्तार मोहम्मद अरशद उर्फ निरहू पुत्र सलाऊ उर्फ मुखई का आतंक पूर्वांचल के कई जिलों में फैला हुआ है। असलहे की नोक पर वह खुलेआम पशुओं की तस्करी करता है। उसके खिलाफ कभी भी किसी ने विरोध नहीं किया। क्योंकि उसके आतंक से लोग बुरी तरह से भयभीत थे। लेकिन खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय को इस कुख्यात गो तस्कर के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने इसके बारे में घेराबंदी के लिए लंबे समय से कवायद शुरू कर दी।
पुलिस की बेहतर सटीक सूचना का परिणाम रहा कि इतना कुख्यात तस्कर खेतासराय पुलिस के हाथ लग गया।