August 28, 2025

Jaunpur news स्कूल बस की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

Share

जौनपुर : स्कूल बस की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से केपी इंटर कॉलेज के शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष बरनवाल (60 वर्ष) पुत्र लक्ष्मीकांत बरनवाल निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। वह प्रतिदिन की तरह अपने घर से बाइक पर सवार होकर केपी इंटर कॉलेज जा रहे थे। जैसे ही वह सोलंकी बिल्डिंग मटेरियल के पास पहुंचे, उसी दौरान बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय का स्कूल बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वही जौनपुर शहर से अध्यापक संतोष बरनवाल विद्यालय जा रहे थे। जैसे ही वह जाफराबाद फाटक से पहले पहुंचे थे कि उमानाथ सिंह विद्यालय के बस ने उन्हें टक्कर मारते हुए भागने लगी। स्थानीय लोगों व पुलिस ने दौड़ाकर स्कूल बस व चालक को पकड़ा। वहीं बस में सवार बच्चों को उतार कर दूसरे बस में बैठाकर स्कूल के लिए भेजा गया। पुलिस ने बस व चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।

About Author