August 28, 2025

Jaunpur news ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

मृतक के शव की पहचान करवाने में जुटी है पुलिस

खेतासराय, जौनपुर।
स्थानीय थाना अंतर्गत भुड़कुड़हां रेलवे फाटक के पास बुधवार की रात किसी ट्रेन से गिर कर 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी।
घटना की जानकारी खेतासराय थाना पुलिस को सुबह मालूम हुई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर
मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस सम्बंध में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय रॉय ने बताया कि किलोमीटर संख्या 845/42-41 पर बुधवार को ट्रेन से एक व्यक्ति के गिरने की सूचना प्वाइंट मैन विजय कुमार ने पुलिस को सबसे पहले दिया।
मौके पर पहुँची खेतासराय पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी श्री राय ने आशंका जताई कि मृतक लखनऊ से आ रही ट्रेन में सवार होकर शाहगंज के रास्ते से वाराणसी की ओर जा रहा था।
रात्रि कालीन समय वह ट्रेन के गेट के पास बैठा रहा होगा। असावधानी के चलते वह यहां गिर गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय स्थित ठंडे घर में अभी रखवा दिया है।
जिससे मृतक का कोई परिजन हो तो वह यहां आकर पहचान कर सके।
थाना प्रभारी ने बताया कि चौकीदार के माध्यम से आसपास के गांव को भी सूचित किया गया है। इसके अलावा पड़ोसी जनपद के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है।

About Author