August 28, 2025

Jaunpur news एनसीसी चयन परीक्षा सम्पन्न

Share


एनसीसी चयन परीक्षा सम्पन्न

जफराबाद। श्रीराम निरंजन इंटर कॉलेज काजगांव में बुधवार को एनसीसी जूनियर डिवीजन कैडेट्स के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कुल 48 छात्र व 34 छात्राएं शामिल हुईं।

चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के आधार पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन 98 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल आलोक धर्मराज सिंह के निर्देशन में किया गया। बटालियन से आई टीम में सूबेदार निहाल सिंह, थीर बहादुर, नरेंद्र कुमार थामर पुन और संजय यादव शामिल रहे।

चयन प्रक्रिया में सहयोग के लिए एनसीसी सेकंड ऑफिसर अभिषेक कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, कार्तिकेय सिंह, आनंद सिंह रघुवंशी, वैभव सिंह एवं संदीप सिंह मौजूद रहे। वहीं मेडिकल टीम की ओर से डॉक्टर भूपेश यादव ने प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य स्वराज प्रसाद ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


About Author