Jaunpur news नगर पंचायत ईओ पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम

गौराबादशाहपुर नगर पंचायत ईओ पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम
गौराबादशाहपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) शशिकांत तिवारी पर सभासदों ने दुर्व्यवहार और अनियमितता के आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात की। इस दौरान सभासदों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपकर जांच की मांग की।
सभासदों का आरोप है कि वार्डों में साफ-सफाई और विकास कार्यों को लेकर जब भी वे ईओ से मिलने जाते हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। हाल ही में उनके इसी रवैये के खिलाफ सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन भी किया था। आरोप है कि जर्जर मार्गों और जलजमाव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, वहीं पहले से कराए गए कार्यों का फर्जी तरीके से पुनः टेंडर कराकर भुगतान किया जा रहा है।
शिकायत करने वालों में सभासद शीश वंश सिंह, अतीक अहमद, अजीत विश्वकर्मा, तौफीक अहमद, मनीष कुमार, प्रतिनिधि सलामुद्दीन अंसारी, सन्नी गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अमीक अंसारी और अमन कुमार शामिल रहे।
डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सीआरओ अजय कुमार अंबष्ठ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। अजय कुमार अंबष्ठ ने बताया कि जांच टीम जल्द ही नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यों की जांच शुरू करेगी और रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।