August 17, 2025

Jaunpur news डॉ. अबु फैसल को एसपी ने किया सम्मानित

Share

डॉ. अबु फैसल को एसपी ने किया सम्मानित

सामाजिक दायित्व निर्वहन के लिए मिला प्रशस्ति पत्र

खेतासराय।

पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर हबीब हॉस्पिटल खेतासराय के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अबु फैसल को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।
यह सम्मान उन्हें गुरैनी में हुई भीषण दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने डॉ. अबु फैसल को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनकी आपात स्थिति में उत्तरदायित्वों को निभाने के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की। डॉ. अबु फैसल जमदहा निवासी मन्नान अहमद के पुत्र और निदेशक डॉ शौक़त खान के भतीजे है ।
सम्मान से नवाजे जाने पर पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, समाजसेवी साधू यादव, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, यूसुफ खान, मोहम्मद अरशद, ग्राम प्रधान इसराईल अहमद, फरहान सेबू ने प्रसन्नता जताई है ।

About Author