Jaunpur news हत्या के प्रयास का वांछित गिरफ्तार

हत्या के प्रयास का वांछित गिरफ्तार
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी हत्या के प्रयास करने के वांछित आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो ऊक्त मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के शेष का पूरा गांव निवासी जयप्रकाश दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे ऊक्त क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में स्थित अपने रिश्तेदार के घर आये थे।वे अपने एक मित्र से हौज गांव में मिंलने गए थे।मिलकर लौटते समय उसे कुछ लोगों ने जमकर मारा पीटा।पीड़ित ने चार लोगों के विरुध्द तहरीर दिया।जिसपर पुलिस ने चार लोगो पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बहादुरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर एस आई रोहित राज,राकेश सिंह मय हमराहियों के हरिराम यादव पुत्र जोखन यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया।