August 17, 2025

Jaunpur news शहर में निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा

Share

शहर में निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की पहल

जौनपुर।
79वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाला।
ज़िला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय संस्था की पहल पर उनकी अगुवाई में अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री बंशीधर मौर्य के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ।
जिसमें चेयरमैन शकील अहमद ने उपस्थित सदस्यों के साथ तिरंगे को लहराते हुए भारत माता की जय और बंदेमातरम के जयघोष संस्था के स्थानीय कार्यालय से शुरू होकर शहर प्रमुख स्थानों से हो कर दिवाकर मेडिकल पर संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने यात्रा में सहभागिता करने वाले सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया ।
जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कल ध्वजा रोहन के कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मंडल से राजेश सिंह,राजदेव यादव,विनय गुप्ता,सोमेश्वर केसरवानी कार्यवाहक महामंत्री अखिलेश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष श्री श्याम सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,संगठनमंत्री प्रशांत मौर्य,सहमंत्री महेश प्रसाद पाण्डेय श्याम गुप्ता,प्रशांत सिंह अनिल कुमार उपाध्यक्ष आनंद साहू आशुतोष सिंह,विनोद रावत,विकास गुप्ता अन्य मौजूद रहे।

About Author