Jaunpur news मछलीशहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और ईओ के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा

मछलीशहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और ईओ के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा
जौनपुर।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पंचायत मछलीशहर में गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार और ईओ विजय कुमार सिंह ने किया। नगर पंचायत कर्मियों और स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या इसमें शामिल हुई।
तिरंगा यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए देश के वीर सपूतों को नमन किया और जय हिंद, जय भारत तथा भारत माता की जय के उद्घोष लगाए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार ने कहा कि देश के वीर योद्धाओं के साहसिक कार्य कभी भुलाए नहीं जा सकते और हम उनके बलिदान के ऋणी हैं।
ईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह यात्रा नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों से होकर गुज़री, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर लिपिक प्रवेश कुमार सिंह, मनोज चौरसिया सहित नगर पंचायत का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
