August 17, 2025

Jaunpur news गौराबादशाहपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

Share

गौराबादशाहपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौरबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित निर्मला देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में भारत सरकार द्वारा चलायी गयी मुहिम हर घर तिरंगा के तहत कैंपस में स्थित फार्मेसी, पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल संस्थान द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ समस्त संस्थानों के प्राचार्यो द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर किया गया। जिसको नगर पंचायत गौरबादशाहपुर में विभिन्न रास्तों से गुजारा गया। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. विनय वर्मा, पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं पैरामेडिकल संस्थान के प्राचार्य शुभाश बोरन ने लोगों को अपने देश के प्रति कर्तव्यों को लिए अपने-अपने अभिभाषण से प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन फार्मेसी संस्थान के प्राचार्या स्मिता वर्मा, विभागाध्यक्ष कृष्णानंद प्रजापती, प्रशासनिक अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानबहादुर पाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में फार्मेसी संस्थान के शिक्षक स्वप्ना साहू, अंशिका भारती,करिश्मा यादव याशिका गुप्ता, सोनम मिश्रा, सुधाकर चौरसिया, प्रशांत कुमार वर्मा, उमेश पांडे, विकास प्रजापति, शुभम प्रजापति,शुभम अग्रहरी, शिल्पा गुप्ता, श्रद्धा साहू,अमित कुमार, विनय कुमार दुबे, शैलेंद्र सिंह, शिव प्रसाद सिंह, संध्या रानी, पंकज सोनकर , श्यामबहादुर, अमलेश एवं पॉलिटेक्निक संस्थान व पैरामेडिकल संस्थान के समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

About Author