August 17, 2025

Jaunpur news राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में विभाजन विभीषिका दिवस पर विविध कार्यक्रम

Share


राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में विभाजन विभीषिका दिवस पर विविध कार्यक्रम

सिंगरामऊ (जौनपुर)।
स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्ति के समय हुए विभाजन की पीड़ा और ऐतिहासिक सच्चाइयों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना था।

कार्यक्रम के तहत “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने संविधान की महत्ता और राष्ट्रीय एकता में उसकी भूमिका पर अपने विचार रखे। साथ ही, विभाजन पर आधारित चर्चित फिल्म “पिंजर” का प्रदर्शन किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने गंभीरता से देखा और उससे जुड़े ऐतिहासिक संदर्भों को समझा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विभाजन की त्रासदी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक बंधनों पर गहरे घाव की स्मृति है। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. जय कुमार मिश्र ने संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


About Author