Jaunpur news तिरंगे और कृष्ण जन्माष्टमी के साज-सामान की जमकर खरीदारी

तिरंगे और कृष्ण जन्माष्टमी के साज-सामान की जमकर खरीदारी
जौनपुर।
बृहस्पतिवार को चेहल्लुम के अवकाश और बच्चों की छुट्टी का फायदा उठाते हुए बाजारों में स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के साज-सामान की जमकर खरीदारी हुई। शुक्रवार को 15 अगस्त और शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी होने के कारण मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज, जंघई, बंधवा बाजार, सुजानगंज, पवांरा, सरायबीका, गरियांव और बरईपार बाजार में रौनक देखने को मिली।
बच्चे अपने अभिभावकों के साथ तिरंगे के झंडे, टोपी, बैज, तिरंगे के रंग वाले बैलून, गले में पहनने की माला और टी-शर्ट खरीदते नजर आए। वहीं, जन्माष्टमी के लिए कृष्ण-राधा की पोशाक, कानों के कुण्डल, बांसुरी, मुकुट, मोर पंख, बाजूबंद, गजरे और मालाओं की खरीदारी भी खूब हुई।
शनिवार को जन्माष्टमी और रविवार को अवकाश होने से बच्चों को दोनों पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाने का मौका मिलेगा। गुरुवार को लोग स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे।
उधर, मिठाई की दुकानों पर भी चहल-पहल रही। खासकर बच्चों के लिए लड्डू की मांग अधिक रही। शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों की ओर से हलवाइयों को पहले से ऑर्डर मिल चुके थे, जिन्हें पूरा करने के लिए उनकी भट्टियां पूरे दिन जलती रहीं।