August 17, 2025

Jaunpur news हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रभा फिलिंग स्टेशन व प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन में विशेष कार्यक्रम

Share


‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रभा फिलिंग स्टेशन व प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन में विशेष कार्यक्रम

जौनपुर।
ज़िला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत वाजिदपुर तिराहा स्थित प्रभा फिलिंग स्टेशन और जगदीशपुर स्थित प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन पर गुरुवार को विशेष जागरूकता व ध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना था।

ज़िला मजिस्ट्रेट जौनपुर ने पेट्रोल पंप पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया और तिरंगा फहराने के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रभा फिलिंग स्टेशन के प्रबंधन व कर्मचारियों ने पूरे दिन ग्राहकों और स्थानीय नागरिकों से इस राष्ट्रीय अभियान में भाग लेने की अपील की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी जौनपुर के साथ जिला पूर्ति अधिकारी एस.पी. शाही, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार, पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, प्रभा व प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन के अधिष्ठाता अजय कुमार सिंह, समाजसेवी व प्रोफेसर डॉ. अंजना सिंह सहित अन्य पेट्रोल पंप स्वामी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा, “तिरंगा मात्र एक कपड़ा नहीं, बल्कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। इसे फहराना संविधान के मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।”
इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार ने कहा कि तिरंगा 140 करोड़ भारतीयों को एक धागे में पिरोता है और हमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों की याद दिलाता है।
पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने आग्रह किया कि जिले का हर घर 15 अगस्त को तिरंगे से सुसज्जित हो।
अधिष्ठाता अजय कुमार सिंह ने कहा कि समाज से जुड़े ऐसे अभियानों में सहयोग देना हमारा दायित्व है।

कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक तिरंगे प्राप्त किए, कई लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा कीं। अन्य पेट्रोल पंप स्वामियों ने भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जताई।

हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलेगा, जिसके तहत नागरिकों से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया गया है। तिरंगा हमारे साहस, शांति, विश्वास, और न्याय का प्रतीक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे तिरंगा फहराकर और दूसरों को प्रेरित कर इस अभियान को सफल बनाएंगे।


About Author