Jaunpur news धर्मराज की तलाश में बसुही नदी में सर्च अभियान जारी

धर्मराज की तलाश में बसुही नदी में सर्च अभियान जारी
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सोनहरा गांव निवासी धर्मराज गौतम मंगलवार को भैंस चराने गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। आशंका है कि नदी पार करते समय वह डूब गए। बुधवार को परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने नदी में उनकी तलाश शुरू की थी। गुरुवार को उनकी खोज के लिए एसडीआरएफ टीम द्वारा बसुही नदी में सर्च अभियान जारी है।