August 18, 2025

Jaunpur news ब्लॉक के कई गांवों में बीडीओ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा

Share


ब्लॉक के कई गांवों में बीडीओ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा

जफराबाद। खंड विकास अधिकारी (सिरकोनी) नीरज जायसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक के विभिन्न गांवों में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें अखंडता और देशभक्ति का संदेश दिया गया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत हौज ग्राम से हुई, जो ब्लॉक परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई।

इसके अलावा बीडीओ ने कोतवालपुर और नाथुपुर गांव में पहुंचकर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीओ (एजी) आशीष त्रिपाठी, एडीओ (आईएसबी) रामजी सिंह, अमरनाथ यादव, एडीओ (पंचायत) रत्नेश सोनकर, जटाशंकर यादव, विनय सिंह सहित सभी ग्राम सचिव, ब्लॉक कर्मचारी और सफाईकर्मी मौजूद रहे।


About Author