August 18, 2025

Jaunpur news हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

Share


“हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

जौनपुर। स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजा श्रीकृष्ण दत्त पी.जी. कॉलेज में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषयक दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

12 अगस्त 2025 को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें—

  • प्रथम स्थान : अंशु यादव एवं आर्यन तिवारी (संयुक्त)
  • द्वितीय स्थान : रूपाली मौर्य
  • तृतीय स्थान : रंजीत यादव एवं खुशी तिवारी (संयुक्त)

13 अगस्त 2025 को व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शंभू राम ने किया।

व्याख्यान सत्र में डॉ. करमचंद यादव (सल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज) ने कहा कि संविधान में आदर्श मूल्यों और उपबंधों के बावजूद आम आदमी कई बार अपने अधिकारों से वंचित रह जाता है, इसलिए लोगों को शिक्षित होकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है। वहीं, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी (असिस्टेंट प्रोफेसर, टी.डी.पी.जी. कॉलेज) ने कहा कि हमारा संविधान विविधता में एकता लाने का अद्वितीय उदाहरण है और 75 वर्षों बाद भी यह स्थिर एवं अडिग है, जिस पर हम सभी को गर्व है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सत्यराम प्रजापति ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित और जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की I.Q.A.C. इकाई द्वारा किया गया, जिसमें संयोजक प्रो. डॉ. अनामिका सिंह, सह-संयोजक डॉ. लाल साहब यादव सहित डॉ. मनोज कुमार वत्स, डॉ. अनिल कुमार मौर्य, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. रामानंद अग्रहरि, डॉ. रमेश चंद्र सोनी, डॉ. विष्णुकांत तिवारी, डॉ. संतोष कुमार पांडे एवं श्री सुधाकर मौर्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसके अतिरिक्त डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. विष्णु मौर्य, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. नीता सिंह, डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. मनोज पाठक, डॉ. गंगाधर शुक्ला एवं डॉ. सुधाकर शुक्ला सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

संचालन एवं संयोजन का कार्य डॉ. लाल साहब यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग) ने कुशलतापूर्वक संपन्न किया। अंत में अतिथियों का आभार महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं I.Q.A.C. सदस्य डॉ. मनोज वत्स ने व्यक्त किया।


About Author