Jaunpur news एसयूसीआई कम्युनिस्ट संस्थापक कॉमरेड शिवदास घोष की 50वीं पुण्यतिथि पर बदलापुर में जनसभा

Jaunpur news एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) संस्थापक कॉमरेड शिवदास घोष की 50वीं पुण्यतिथि पर बदलापुर में जनसभा

बदलापुर, जौनपुर। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के संस्थापक महासचिव, आज़ादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के अग्रणी क्रांतिकारी, मार्क्सवादी दार्शनिक कॉमरेड शिवदास घोष की 50वीं पुण्यतिथि पर रविवार को माया मैरिज हॉल, बदलापुर में एक भव्य जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी समेत कई जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए।
अध्यक्षता कॉमरेड जगन्नाथ वर्मा (राज्य कार्यालय सचिव, पूर्वी यूपी) और संचालन कॉमरेड रविशंकर मौर्य (राज्य सचिव, पूर्वी यूपी) ने किया। मुख्य वक्ता कॉमरेड शंकर घोष (केंद्रीय कमेटी सदस्य) ने शिवदास घोष के क्रांतिकारी जीवन, भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी भूमिका और जेल में बिताए तीन वर्षों के दौरान उनके गहन मार्क्सवादी अध्ययन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल 1948 को स्थापित एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) का इतिहास, शिवदास घोष के जीवन संघर्ष का ही इतिहास है।
वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में देश गंभीर आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, किसानों की आत्महत्याएं, बिजली व अन्य क्षेत्रों का निजीकरण, शराब और नशे का बढ़ता कारोबार, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और नैतिक मूल्यों के पतन ने आम जनजीवन को संकट में डाल दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शासक वर्ग जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने के लिए धार्मिक उन्माद, सांप्रदायिकता और युद्ध का माहौल बना रहा है। ऐसे में जरूरत है कि देशभर में सही नेतृत्व के तहत जन आंदोलनों को मज़बूत किया जाए।
सभा में अशोक कुमार खरवार, हीरालाल गुप्त, बेचन अली, शैलेंद्र कुमार, जयप्रकाश मौर्य, विजयानंद तिवारी, त्रिभुवन शर्मा, मुन्ना शर्मा, रामकुमार यादव, हरिशंकर मौर्य, मकरध्वज चौहान, मिथिलेश मौर्य, दिलीप कुमार, उषा सिंह, मीता गुप्ता, सरोजा कन्नौजिया, पूनम प्रजापति, अनीता निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।