Jaunpur news क्षेत्र की शान ‘लक्ष्मी’ हाथी को नम आंखों से दी विदाई

Share


क्षेत्र की शान ‘लक्ष्मी’ हाथी को नम आंखों से दी विदाई

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के कर्मौवा गांव निवासी हिमताज परिवार की लोकप्रिय हाथी लक्ष्मी की अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वर्षों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली लक्ष्मी को क्षेत्र की आन-बान और शान माना जाता था।

लक्ष्मी के अंतिम दर्शन और विदाई के समय सैकड़ों लोग एकत्र हुए। सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन था। हिमताज परिवार के लिए यह क्षति अपूरणीय है, क्योंकि लक्ष्मी उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लक्ष्मी केवल एक हाथी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की पहचान बन चुकी थी। वह सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में आकर्षण का केंद्र रहती थी।

उसकी मृत्यु का समाचार फैलते ही आसपास के गांवों से भी लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे। यह क्षति लंबे समय तक सभी के दिलों में याद रहेगी।


About Author