September 23, 2025

Jaunpur news एजाज हाशमी बने किसान मजदूर कल्याण समिति के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष

Share


एजाज हाशमी बने किसान मजदूर कल्याण समिति के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष
जलालपुर। कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास किसान मजदूर कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा ने एजाज हाशमी को समिति का वाराणसी मण्डल अध्यक्ष और रतन लाल मौर्या को मण्डल उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि श्री हाशमी के नेतृत्व से समिति को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों को मिलने वाली पेंशन राशि में वृद्धि की जाए, और पूर्व में बंद की गई महामाया पेंशन योजना को ‘महालक्ष्मी पेंशन’ के नाम से दोबारा शुरू किया जाए।

नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष एजाज हाशमी ने कहा कि समिति किसानों की हर जायज मांग को सरकार तक पहुँचाने का कार्य करेगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार को खेतों की घेराबंदी हेतु बजट आवंटित करना चाहिए। साथ ही, किसानों के खातों में सीधे राशि भेजी जाए, जिससे वे स्वयं अपने खेतों की घेराबंदी करा सकें।

बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष पाठक, रतन लाल मौर्या, प्रेमबहादुर, भूल्लन भारती, ऊषा देवी, सरिता देवी, दिलबहादुर, दुर्गेश यादव, गोपाल, सोनू कुमार पाल, आकाश यादव, रोशन यादव, प्रमोद समेत अनेक कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।


About Author