September 23, 2025

Jaunpur news सिरकोनी में खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन, किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

Share


सिरकोनी में खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन, किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड परिसर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम एवं त्वरित मक्का विकास योजना के अंतर्गत खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं और आधुनिक तकनीकों की जानकारी किसानों को प्रदान की गई।

गोष्ठी में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, बीज व उपचार, जैविक उर्वरकों का प्रयोग, उन्नत बुवाई पद्धतियां और प्राकृतिक खेती से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को सरकार की नीतियों, योजनाओं और उनसे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में आई.एन.एम (Integrated Nutrient Management), आई.पी.एम (Integrated Pest Management), संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकी, उन्नत सिंचाई विधियां, कृषि निवेश व्यवस्था आदि विषयों पर भी विशेष जानकारी दी गई। इसके अलावा किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया के बारे में बताया गया और अवशेष किसानों की रजिस्ट्री कराने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने की, जबकि संचालन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) आशीष त्रिपाठी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बंशराज सिंह ने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर अपर जिला कृषि अधिकारी रविंद्र कुमार, एस.एम.एस. डॉ. नंदकिशोर, शशिकांत पाठक, अजय मौर्य, शिवहरी सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


About Author