Jaunpur news श्रीमद्भागवत कथा हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न

Share


श्रीमद्भागवत कथा हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित परमहंस आश्रम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन गुरुवार को हवन और भंडारे के साथ हुआ। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हवन में आहुति दी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के मुख्य यजमान ब्रतधारी शुक्ला रहे। उनके साथ कमिश्नर बुलंदशहर डॉ. शिवासरे सिंह, समाजसेवी आशुतोष सिंह, जिला जेलर अजय कुमार राय, रजनीश शुक्ला, चंद्रबली मौर्य, संजय शुक्ला, बुधई मौर्या, अमरसेन यादव, जगदीश यादव, तुषारकांत शुक्ला और राजदेव शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कथा समापन के पश्चात परमहंस मंदिर के महंत राजनदास जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर मनुष्य अपने जीवन को धन्य बना सकता है। उन्होंने कहा कि कथा सुनना ही पर्याप्त नहीं, उस पर मनन करना और उसे जीवन में उतारना भी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने परोपकार को मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म बताया।

शाम को आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धर्ममय वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ।


About Author