Jaunpur news बुढ़वा मंगल पर हुआ कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन

बुढ़वा मंगल पर हुआ कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन
गौराबादशाहपुर क्षेत्र में पहलवानों ने आजमाया दांव पेंच
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर के बनरहियाबाग में बुढ़वा मंगल पर ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों से आए दर्जनों पहलवानों ने दांव पेंच आजमाए। अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही रही। बनारस के पहलवान अभिषेक ने गाजीपुर के अंश को, गाजीपुर के शहनवाज ने जौनपुर के सागर को, गाजीपुर के अंकित ने जौनपुर के धीरज को, बहरीपुर के विशाल ने धर्मापुर के अरबाज को और पतरही के हरिश्चंद्र ने धर्मापुर के हिमांशु को पराजित किया।
रेफरी सुबाष यादव रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने अखाड़े का पूजन कर और पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में ऐसी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। यह भी कहा कि हार जीत का कोई मायने नहीं रखता ।
जो जीत गया वह जीत गया, जो हार गया उसे आगे चलकर और तैयारी करने की जरूरत है।
पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने भरोसा दिया कि पहलवानों और खिलाड़ियों के लिए हमारे स्तर से जितना अधिक हो सकेगा वह किया जाएगा। इसमें धन की कोई समस्या आड़े नहीं आएगी।
दंगल कमेटी के साहबलाल यादव मोछू, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, विजय प्रताप यादव और अभयराज यादव ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर लालजी पहलवान, फौजी अनिल यादव, विजय यादव, पवन यादव, मुकेश यादव, धीरज तिवारी, मोनू बीडीसी, विपिन यादव, धीरज यादव, रामसम्हार यादव, सूबेदार यादव आदि उपस्थित रहे।