September 23, 2025

Jaunpur news पैसे की खातिर मेडिकल स्टोर से बेची जा रही है अधोमानक वाली दवाएं

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

पैसे की खातिर मेडिकल स्टोर से बेची जा रही है अधोमानक वाली दवाएं

नकली दवा माफियाओं का जिले में हो रहा है खुलासा

Jaunpur news जौनपुर। जिले में नकली दवा माफियाओं का रैकेट धड़ल्ले से काम कर रहा है। शहर और ग्रामीण अंचल के कुछ चिन्हित मेडिकल स्टोर की दुकानों से अधोमानक वाली दवाओं की बिक्री बेखौफ़ तरीके की जा रही है।
नियमित बिक्री का ना तो कोई रजिस्टर बना है। ना ही दुकानों पर तैनात फार्मासिस्ट मिल रहे हैं।अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम अक्षैवर चौहान के निर्देश पर जनपद की दवा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय
की टीम जिले में छापेमारी कर रही है तो ऐसे ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
बदलापुर स्थित खुद्रा मेडिकल प्रतिष्ठान ,अमन मेडिकल स्टोर का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान फर्म द्वारा नियमित विक्रय जारी करने हेतु विक्रय अभिलेख नहीं दिखाया गया ।
प्रतिष्ठान से रजिस्टर फार्मासिस्ट मौके पर अनुपस्थित मिले। इसके बाद एसआर फार्मेसी का औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर 10 प्रकार की औषधियों को फॉर्म-35 पर अंकित करते हुए खरीद-बिक्री अभिलेख तलब किये गये हैं।
जिला ओषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने निर्देशित किया कि अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नकली और अधोमानक दावों की बिक्री कतई ना करें ।
नहीं तो दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद बदलापुर स्थित मेडिकल प्रतिष्ठान संचालको के साथ संगोष्ठी करके औषधियों के रख-रखाव एव नशीले दवावों के दुष्प्रभाव/दुरुपयोग तथा भंडारन, नियमित बिक्री चालान जारी करने के लिए शेड्यूल-एच के रजिस्टर और प्रतिष्ठान पर कैमरा लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

About Author