Jaunpur news केराकत पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद

थाना केराकत पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद
जौनपुर।
थाना केराकत पुलिस टीम ने ग्राम पसेंवा में हुए हत्या के मामले का खुलासा करते हुए नामजद पांचों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (चाकू) भी बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण:
30 जुलाई 2025 को ग्राम पसेंवा में पुराने विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने शमशेर उर्फ साधू चौहान पर लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल केराकत में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना केराकत में मुकदमा अपराध संख्या 209/25, धारा-103(1), 190, 191(2), 191(3), 115(2), 352 बीएन