Jaunpur news प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद प्रेमी ने साथ रखने से किया इनकार, थाने पहुंचा मामला

Share


प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद प्रेमी ने साथ रखने से किया इनकार, थाने पहुंचा मामला

जफराबाद।
क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह के महज डेढ़ महीने बाद ही प्रेमी द्वारा पत्नी को अपनाने से इनकार करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को थाने बुलाया, जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी कराई गई।

जानकारी के अनुसार, गांव के दलित बस्ती निवासी विकास कुमार (21), पुत्र जीत बहादुर, का अपने ही गांव की अमन कुमारी (22), पुत्री संतोष कुमार, से प्रेम संबंध था। युवती के परिजनों ने पहले उसे चंदवक थाना क्षेत्र स्थित ननिहाल भेज दिया था, लेकिन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। करीब डेढ़ माह पूर्व दोनों घर से भागकर विवाह कर लिए।

विवाह की सूचना मिलने पर युवती के ननिहाल पक्ष ने चंदवक थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों को बरामद कर थाने लाया, जहां सुलह-समझौते के बाद दोनों ने केराकत के एक मंदिर में शादी की। विवाह के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर गांव लाया और कुछ दिन बाद उसे लेकर मुंबई चला गया।

मुंबई में दोनों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया। इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी को दिल्ली में मामा के पास भेज दिया। वहां से युवती अपने मायके लौट आई, जहां मामला फिर तूल पकड़ने लगा। युवक और उसके परिजनों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया।

इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। थाने में पंचायत के बाद युवक और उसके परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


About Author