Jaunpur news कनेक्शन काटने पर विवाद, प्राइवेट लाइनमैन को खंभे से बांधने का वीडियो वायरल

Share

कनेक्शन काटने पर विवाद, प्राइवेट लाइनमैन को खंभे से बांधने का वीडियो वायरल
बिजली विभाग के अधिकारी कैमरे से बचते नजर आए, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर। जिले में बिजली विभाग के एक प्राइवेट लाइनमैन के साथ हुई शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग लाइनमैन को खंभे से बांधते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी की है, जहां बिजली कनेक्शन काटने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

जानकारी के अनुसार, कनेक्शन जोड़ने और काटने के मुद्दे पर स्थानीय लोगों की लाइनमैन से कहासुनी हो गई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसे पकड़कर एक खंभे से बांध दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाइनमैन के हाथ और कमर को रस्सियों से बांधा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर अपने प्राइवेट कर्मचारी को भीड़ से मुक्त कराया। हालांकि, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की शुरुआत किस कारण से हुई और किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

About Author