Jaunpur news पसेवा गांव में धारदार हथियार से युवक की हत्या, चार आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

Share


पसेवा गांव में धारदार हथियार से युवक की हत्या, चार आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

जौनपुर।
थाना केराकत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसेवा में बीती रात एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 5–6 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बताया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


About Author