Jaunpur news 15 दिनों में कार्यों के अनुपालन का निर्देश डीएम

जौनपुर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, 15 दिनों में कार्यों के अनुपालन का निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मार्गों पर चल रहे सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आगामी 15 दिनों के भीतर दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालयों के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन को लेकर निर्देश
बैठक से पूर्व प्रदेश में संचालित परिषदीय प्राथमिक, राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन व एलटी लाइनों को हटाए जाने के संबंध में विशेष समीक्षा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालयों का तत्काल चिन्हांकन करें जहाँ जनहानि की आशंका हो या जो घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित हों। चिन्हांकन के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई आरंभ करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि जैसे ही चिन्हांकन होता जाए, वैसे ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाए, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
