Jaunpur news अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, लंबित मामलों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश

जौनपुर: अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, लंबित मामलों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने न्यायालय में विचाराधीन एवं लंबित वादों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंभीर प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से महिला एवं बाल अपराध से संबंधित मामलों में तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर बल दिया गया।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।