Jaunpur news बिजली बिल बकाया होने पर यूनियन बैंक की शाखा का कनेक्शन काटा, अफरा-तफरी का माहौल

Share


बिजली बिल बकाया होने पर यूनियन बैंक की शाखा का कनेक्शन काटा, अफरा-तफरी का माहौल

जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नेहरू नगर शाखा का विद्युत कनेक्शन बुधवार को काट दिया गया। बैंक द्वारा तीन महीने से बिजली का बिल जमा न करने पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई जगदीशपुर फीडर के अवर अभियंता (JE) के निर्देश पर की गई।

शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के दोपहर करीब 12 बजे विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि लाइनमैन ने JE के कहने पर सीधे कनेक्शन काट दिया, जिससे बैंक का कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ और ग्राहकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

वहीं इस संबंध में जगदीशपुर फीडर के जेई गुलाब प्रजापति ने बताया कि बैंक प्रबंधन को एक सप्ताह पूर्व बिल भुगतान के लिए सूचित किया गया था। इसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया। कई बार याद दिलाने के बाद भी बिल जमा नहीं हुआ, जिसके चलते विभागीय निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित की गई। हालांकि, बिल भुगतान की प्रक्रिया शुरू होते ही दो घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।


About Author