January 24, 2026

Jaunpur news जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

Share


जौनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय रहने चाहिए और वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सुरक्षाकर्मियों को विशेष रूप से सतर्क रहते हुए 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी, तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


About Author