Jaunpur news पसेवा गांव में कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत, एसपी पहुंचे मौके पर

Share



बहन के रिश्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक की मौत से गांव में तनाव

जौनपुर केराकत।थाना क्षेत्र के पसेवा गांव में दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना में शमशेर चौहान (26 वर्ष) पुत्र जयदेव चौहान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।

शिकायत करने गए युवक पर धारदार हथियार से हमला

जानकारी के अनुसार, मृतक शमशेर चौहान के छोटे भाई सूरज चौहान का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इसी मामले की शिकायत करने जब शमशेर गोदाम के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाए युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल शमशेर को परिवारजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

20 दिन पहले भी हुआ था विवाद

मृतक के भाई सूरज ने बताया कि बीस दिन पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, उसी विवाद को लेकर यह हमला किया गया है। घटना के वक्त सूरज प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी ट्यूबवेल पर कार्य कर रहा था, तभी उन पर हमला हुआ। सूचना मिलते ही शमशेर मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें ही निशाना बना लिया।

पुलिस अधीक्षक ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला, चार नामजद के खिलाफ FIR

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की बहन का संपर्क शिवम सिंह (16 वर्ष) से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। दोनों के बीच बीते एक वर्ष से बातचीत चल रही थी और दोनों परिवारों के बीच विवाह को लेकर भी चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में सहमति नहीं बनी। इसी को लेकर दोनों परिवारों में विवाद की स्थिति बनी रही।

18 जुलाई को शिवम मृतक के घर आया था, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। हालांकि बाद में सुलह भी हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पसेवा गांव निवासी प्रिंस सिंह पुत्र शशि सिंह, दिशु पाठक पुत्र बबलू पाठक और बगल गांव निवासी कौशल सिंह पुत्र बबलू सिंह ने मिलकर शमशेर और सूरज पर हमला किया। सूरज को हल्की चोटें आईं, जबकि शमशेर की मौत हो गई।

FIR दर्ज, गिरफ्तारी को पुलिस टीमें गठित

मृतक के परिजनों की तहरीर पर प्रिंस सिंह, दिशु पाठक, कौशल सिंह और शिवम सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वीडियोग्राफी के साथ प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और शीघ्र ही पूरे प्रकरण का अनावरण कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About Author