Jaunpur news1 अगस्त को अटेवा का रोष मार्च: NPS/UPS और विद्यालय मर्जर के खिलाफ मुखर होगा विरोध

1 अगस्त को अटेवा का रोष मार्च: NPS/UPS और विद्यालय मर्जर के खिलाफ मुखर होगा विरोध
जौनपुर। NPS/UPS प्रणाली और विद्यालय मर्जर के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर 1 अगस्त को जिला मुख्यालय पर जोरदार रोष मार्च निकालेगा। इस संदर्भ में मंगलवार को अटेवा की कोर कमेटी की बैठक होटल रिवर व्यू में आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम की रणनीति और सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि विद्यालय मर्जर की व्यवस्था वंचित वर्गों और बालिका शिक्षा पर सीधा कुठाराघात है। प्रदेश सह संयोजक महिला विंग डॉ. यामिनी सिंह ने कहा कि एक ओर सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर बालिकाओं के विद्यालयों को बंद कर शिक्षा से उन्हें वंचित किया जा रहा है।
माण्डलिक महामंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि NPS और UPS केवल कर्मचारियों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के सामाजिक-आर्थिक ढांचे के लिए भी घातक हैं। जिला संयोजक चन्दन सिंह और जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने कहा कि अटेवा निजीकरण और पूंजीवादी नीतियों का पुरजोर विरोध करता है।
जिला कोषाध्यक्ष नंद लाल पुष्पक ने आंदोलन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोग प्रत्यक्ष रूप से आंदोलन से जुड़ेंगे, यह आंदोलन उतना ही ताकतवर होगा। जिला कैडर प्रभारी टी.एन. यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और तन्मयता के साथ आगामी कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएं।
बैठक की अध्यक्षता सुभाष सरोज ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अरविंद यादव, सुभाष सरोज, संदीप यादव, जिला सह कैडर प्रभारी जगदीश यादव, प्रदीप चौहान, उदय राज पटेल, अनिल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मनीष यादव, कृपा निधि यादव, सूरज कन्नौजिया, त्रिपुरेश, माणिक चंद पटेल, अखिलेश सिंह, अखिलेश यादव, लाल बहादुर यादव, शशि राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।