Jaunpur news प्रभाकर नारायण राव पेशवा पहुँचे मुंगरा बादशाहपुर, कारगिल शहीद श्रद्धांजलि सभा व पदयात्रा में लिया भाग

प्रभाकर नारायण राव पेशवा पहुँचे मुंगरा बादशाहपुर, कारगिल शहीद श्रद्धांजलि सभा व पदयात्रा में लिया भाग
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर):
कारगिल विजय दिवस की स्मृति में मुंगरा बादशाहपुर में श्रद्धांजलि सभा एवं भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से नागपुर से पधारे राष्ट्रभक्त श्री प्रभाकर नारायण राव पेशवा ने कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित युवाओं को राष्ट्रसेवा का संदेश दिया।
रैली की शुरुआत नगर के नई बाजार से हुई और सैकड़ों वाहनों के साथ यह गुरुकुल इंटर कॉलेज परिसर में जाकर संपन्न हुई। पदयात्रा में जनपद के विभिन्न कोनों से आए वीर पूर्व सैनिकों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण कुछ समय के लिए कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा, लेकिन जोश में कोई कमी नहीं आई।
इस मौके पर रैली में मौजूद प्रमुख हस्तियों में जज सिंह अन्ना, डॉ. विकास पाल, सुशील फौजी, वर्ती ग्रुप कप्तान दिनेश कुमार सिंह, धर्मगुरु उमाशंकर शास्त्री, मेजर आर.पी. शुक्ला, सूबेदार मेजर कृपा शंकर उपाध्याय, हवलदार शीतला प्रसाद पांडे, हवलदार रामआधार सरोज, सूबेदार एस.पी. तिवारी, सूबेदार देवराज पांडे एवं कमांडो अरुण कुमार गौतम शामिल रहे।
रैली में तिरंगा यात्रा के साथ शहीदों की तस्वीरें भी लगाई गई थीं, जिससे देशभक्ति का माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान की स्मृति दिलाना और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना रहा।
