Jaunpur news थाना पवारा में मिला मंदबुद्धि नाबालिक बच्चा, परिजनों की तलाश जारी

Share


थाना पवारा में मिला मंदबुद्धि नाबालिक बच्चा, परिजनों की तलाश जारी
पुलिस ने आमजन से फोटो शेयर कर मदद की अपील की

जौनपुर।
थाना पवारा क्षेत्र में 112 पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिक बच्चे को थाने लाया गया है। बच्चे की उम्र लगभग 10 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बच्चा मंदबुद्धि है और अपना नाम, पिता का नाम, घर का पता या कोई मोबाइल नंबर बताने में असमर्थ है।

पवारा पुलिस ने बच्चे के परिजनों का पता लगाने के लिए आमजन से मदद की अपील की है। थाना प्रभारी ने अनुरोध किया है कि बच्चे की तस्वीर को अधिक से अधिक शेयर करें, जिससे उसके माता-पिता या परिजनों तक सूचना पहुंच सके और बच्चे को सुरक्षित घर भेजा जा सके।

अधिक जानकारी मिलने पर तत्काल थाना पवारा से संपर्क किया जा सकता है।
📞 थानाध्यक्ष पवारा: 9454403626
📞 मीडिया सेल जौनपुर: 9454457684


About Author