Jaunpur news एसपी ने लालबाजार चौराहे पर सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया

Share


एसपी जौनपुर ने लालबाजार चौराहे पर सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया
यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए आवश्यक निर्देश

जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने थाना बक्सा क्षेत्र के लालबाजार चौराहा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया और उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

निरीक्षण के बाद एसपी ने मय फोर्स पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच और सही तरीके से संचालन से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है तथा यातायात व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकता है।


About Author