Jaunpur news जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में किसान महापंचायत, रेल अंडरपास समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों किसानों ने किया प्रदर्शन

जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में किसान महापंचायत, रेल अंडरपास समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों किसानों ने किया प्रदर्शन
मछलीशहर (जौनपुर)।
मछलीशहर ब्लॉक के चौथार गांव सभा में मंगलवार को जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में हजारों किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल महापंचायत का आयोजन किया। यह महापंचायत सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भारी भीड़ के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
महापंचायत के दौरान किसानों ने चौथार गांव स्थित भटहर-कमासिन मार्ग पर रेल विद्युत पोल संख्या 6/3 के समीप अंडरपास की स्वीकृति की मांग की। अन्ना ने कहा कि जंघई-जरौना रेलखंड के बीच चौथार गांव में रेल अंडरपास की स्वीकृति तत्काल दी जानी चाहिए, ताकि आम जनता को आवागमन में सुविधा हो सके।
महापंचायत में किसानों ने चार अन्य प्रमुख मांगें भी उठाईं:
- बिजली संकट: चौथार गांव सभा में मात्र 63 केवीए के ट्रांसफार्मर से 5000 की आबादी को बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे बल्ब तक नहीं जलते। ग्रामीणों ने प्रत्येक बस्ती – रामडीह, शेषजैनपुर, चौथार, अधवरा, बड़ागांव – में 25-25 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की।
- सड़क निर्माण: बड़ा गांव में रामचंद्र मौर्य के चक से भटान तक 800 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण की मांग की गई।
- सड़क मरम्मत: भटहर गांव सभा से चौथार गांव सभा तक की मुख्य सड़क की मरम्मत की आवश्यकता बताई गई।
- आदर्श गांव योजना: चौथार गांव सभा को आदर्श गांव घोषित करते हुए शर्मा बस्ती से मुसलमान बस्ती तक पक्की सड़क और नाली निर्माण, मेदपुर बनकट की बिंद व पाल बस्तियों में सीसी रोड व नाली, साथ ही विद्युत पोल लगाकर हर घर में बिजली बहाल करने की मांग उठाई गई।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
महापंचायत में पहुंचे उप जिलाधिकारी (आईएएस) और रेल विभाग के अधिकारियों ने किसानों से ज्ञापन प्राप्त किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। एसडीओ मछलीशहर ने जनता को एक माह के भीतर सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
प्रशासनिक एवं पुलिस सुरक्षा रही चाकचौबंद
महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जीआरपी, आरपीएफ के साथ ही पवारा, मीरगंज, मछलीशहर और बरसठी थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला।
अगली महापंचायत में 5000 किसान जुटेंगे
महापंचायत के अंत में जनता ने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर समाधान नहीं हुआ तो अगली महापंचायत में अन्ना के नेतृत्व में 5000 किसान एकत्र होकर फिर आंदोलन करेंगे।