Jaunpur news पौष्टिक आहार से टीबी मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से होता है सुधार — डॉ. सरफराज खान

Share


पौष्टिक आहार से टीबी मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से होता है सुधार — डॉ. सरफराज खान
चेयरमैन प्रतिनिधि ने टीबी मरीज को वितरित की प्रोटीन किट

जफराबाद।
जफराबाद कस्बे के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर पर मंगलवार को नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने एक टीबी मरीज को स्वास्थ्य लाभ के लिए पोषण युक्त प्रोटीन किट वितरित की। यह वितरण स्वास्थ्य विभाग की निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत किया गया।

इस दौरान सैयदअलीपुर मोहल्ला निवासी टीबी मरीज सैयदा बानो को सत्तू, मूंगफली, गुड़, भूना चना सहित अन्य पौष्टिक सामग्री दी गई। डॉ. सरफराज खान ने कहा कि टीबी जैसे संक्रामक रोग में दवाओं के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी अत्यंत आवश्यक है। इससे मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होता है।

इस मौके पर सीएचसी नेहरू नगर की स्वास्थ्य कर्मी सीएचओ प्रतिमा सिंह, ओवैस खान, शिशु तिवारी, बृजेश गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


About Author