Jaunpur news अमान्य स्कूलों पर छापा, दो सील, तीन को नोटिस — बीईओ व थानाध्यक्ष की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

Share


अमान्य स्कूलों पर छापा, दो सील, तीन को नोटिस — बीईओ व थानाध्यक्ष की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

सिकरारा
जौनपुर क्षेत्र में चल रहे अमान्य स्कूलों के खिलाफ मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह व थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें दो स्कूलों को तत्काल बंद कराया गया और तीन को नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी गई।

टीम सबसे पहले ताहिरपुर स्थित सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल पहुंची। जांच में पाया गया कि स्कूल को केवल कक्षा आठ तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन यहां हाईस्कूल तक की कक्षाएं चलाई जा रही थीं। बीईओ ने छात्रों को मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ाई करने की सलाह दी और संचालक को भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

इसके बाद एसएस पब्लिक स्कूल भरथीपुर में जांच की गई। स्कूल की मान्यता भी कक्षा आठ तक ही थी। हालांकि मौके पर ऊपरी कक्षाओं के छात्र नहीं मिले। प्रधानाध्यापक को सतर्क रहने और अवैध कक्षाएं न चलाने की चेतावनी दी गई।

तीसरे नंबर पर टीम विजय पब्लिक स्कूल, सिकंदरा पहुंची। यहां का नजारा चौंकाने वाला था — स्कूल के सारे कमरे अंदर से बंद मिले। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित पाई गईं। बीईओ ने संचालक को नोटिस जारी कर चेताया कि दोबारा ऐसा मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और ₹1 लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

इस दौरान दो अन्य अमान्य विद्यालयों को भनक लगते ही पहले से बंद पाया गया।
बीईओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 11 अमान्य स्कूलों की सूची तैयार की गई है। सभी को पहले ही नोटिस देकर निर्देशित किया गया है कि वे मान्यता विहीन कक्षाएं तत्काल बंद कर बच्चों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्थानांतरित करें, अन्यथा ₹1 लाख जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त निरीक्षण से क्षेत्र के अवैध स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।


About Author