Jaunpur news पीडीए पाठशाला का शुभारंभ, बच्चों को मिलेगा निःशुल्क शिक्षा

सेखवलिया गांव में पीडीए पाठशाला का शुभारंभ, बच्चों को मिलेगा निःशुल्क शिक्षा
जौनपुर।
करंजाकला विकास खंड के सेखवलिया गांव में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय के स्थान पर सोमवार को पीडीए पाठशाला की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने किया।
ऋषि यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जिन गांवों में परिषदीय विद्यालय बंद हो गए हैं, वहां सपा कार्यकर्ता पीडीए (पढ़ाई, दवाई, कमाई) पाठशाला* का संचालन कर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे। इसी क्रम में सेखवलिया गांव में यह पहल की गई है।
पाठशाला के संचालन में ऋषि यादव के साथ प्रदीप यादव, निलेश, पंकज और अतुल कुमार शिक्षण कार्य में योगदान दे रहे हैं। गांववासियों ने इस पहल की सराहना की है और बच्चों की पढ़ाई के प्रति आशा जताई है।