Jaunpur news जर्जर दीवार गिरने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर में जर्जर दीवार गिरने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत दरना गांव में सोमवार को तेज बारिश के चलते एक जर्जर दीवार गिरने से 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के दौरान गांव में स्थित एक पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। किशोर की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है।