September 24, 2025

Jaunpur news सई नदी में जलकुंभी का बढ़ता जाल, बारिश के बाद पानी में तैरते दिखे गहरे झुंड

Share

जौनपुर: सई नदी में जलकुंभी का बढ़ता जाल, बारिश के बाद पानी में तैरते दिखे गहरे झुंड

जौनपुर। हाल की बारिश के बाद सई नदी का जलस्तर तो बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही नदी में जलकुंभी का व्यापक जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है। नदी के विभिन्न हिस्सों में जलकुंभी के बड़े-बड़े झुंड टुकड़ों में तैरते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे नदी की प्राकृतिक धारा भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में जलकुंभी आखिर अचानक कहां से आ गई। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पानी की सतह पर फैलकर न केवल बहाव में बाधा बनती है, बल्कि नदी की जैव विविधता के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है। जलकुंभी की सफाई को लेकर अब नगर प्रशासन की सक्रियता की जरूरत महसूस की जा रही है।

About Author