Jaunpur news लेदुका गांव में पशु अस्पताल निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

लेदुका गांव में पशु अस्पताल निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न
पशुपालकों को मिलेगा पशुओं के इलाज में बड़ा लाभ
जौनपुर।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लेदुका में पशु अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया।
पशु अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज में आसानी होगी। अब उन्हें दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा और समय पर पशुओं का उपचार मिल सकेगा।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शिव सहाय मिश्र ‘नन्हे’, रामअवतार मौर्य, भीम सिंह चौहान, शिवकुमार सिंह, कृष्णकुमार सिंह, चंद्रसेन यादव सहित अनेक ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने इसके निर्माण कार्य को ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और इसके लिए शासन-प्रशासन का आभार जताया।
