Jaunpur news आम बीनने गए दलित मासूम को एयर गन से लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Share

जौनपुर: आम बीनने गए दलित मासूम को एयर गन लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियवा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आम के बगीचे में फल बीनने गए एक 10 वर्षीय दलित बालक को गोली लग गई। घायल बालक की पहचान दीपक गौतम के रूप में हुई है, जो गांव के राजेंद्र कुमार गौतम का पुत्र है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक अपने एक साथी के साथ शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गांव के एक आम के बगीचे में आम बीनने गया था। उसी दौरान बगीचे में मौजूद एक स्वर्ण वर्ग के युवक ने लक्ष्य कर उसके ऊपर गोली चला दी। गोली बालक के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।

उसके साथी ने तत्काल उसे घर पहुंचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल बालक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, घायल की स्थिति स्थिर है और पैर में लगी चोट देखने से प्रतीत होता है कि गोली चिड़िया मारने वाली एयरगन से चलाई गई थी।

इस संबंध में लाइन बाजार थाना से संपर्क करने पर पुलिस ने भी पुष्टि की कि गोली एयरगन (चिड़िया मारने वाली बंदूक) से मारी गई है। फिलहाल घटना की जांच जारी है और पुलिस आरोपित की पहचान व पूछताछ में जुटी हुई है।

About Author