Jaunpur news विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों ने जमालापुर चौकी पर किया हंगामा

Share

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों ने जमालापुर चौकी पर किया हंगामा

जौनपुर रामपुर । थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान रुबीना सरोज के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मायके पक्ष की महिलाओं ने जमालापुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, रुबीना अपने पति और दो बेटियों के साथ टिनशेड में बने मकान में रहती थी। खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने खाट पर सो गए। रात करीब 3 बजे पति गौतम सरोज की नींद खुली तो देखा कि पत्नी पीली साड़ी से टिनशेड की बल्ली में फांसी के फंदे से लटक रही है। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष की महिलाएं भदोही जिले के भगवानपुर कन्हेरी गांव से पहुंचीं और बेटी की मौत की खबर सुनते ही चौकी पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाएं शव को जमालापुर चौकी लाने की मांग पर अड़ गईं और देर रात तक वहीं बैठी रहीं।

मृतका की मां इसरावती देवी ने आरोप लगाया कि पहले भी उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया था। बताया जा रहा है कि मृतका टिकटॉक देखने की आदी थी। गुरुवार रात जब उसने पति से मोबाइल मांगा तो चार्ज न होने की बात कहकर पति ने देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

पति गौतम के अनुसार, मृतका ने बीते 6 जुलाई को भी तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान फांसी लगाने का प्रयास किया था और तब यह बात उसने अपने पिता को फोन कर बताई थी। रुबीना की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बेटियां हैं — सृष्टि (6) और इच्छा (5)।

पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। पूर्व ग्राम प्रधान और पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं शव मिलने तक चौकी से हटने को तैयार नहीं थीं। बाद में पुलिस ने शव तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की भी पेशकश की।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतका के पिता के मुंबई से शुक्रवार शाम तक पहुंचने की संभावना है।

About Author