January 23, 2026

Jaunpur news कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने पुलिस व्यवहार के खिलाफ जताया विरोध,

Share


कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने पुलिस व्यवहार के खिलाफ जताया

    :


    जौनपुर आज कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ, जौनपुर की साधारण सभा की बैठक संघ के सभागार में अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता तथा महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट के संचालन में सम्पन्न हुई।

    बैठक में अधिवक्ता अखिलेश दुबे द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि थाना लाइन बाजार द्वारा उनके विरुद्ध बिना किसी उचित कारण के फर्जी एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। इसी प्रकार अधिवक्ता भुलेन्द्र यादव तथा उनके परिवार के विरुद्ध भी थाना जफराबाद द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    इन प्रकरणों पर गंभीर विचार-विमर्श के पश्चात अधिवक्ता संघ द्वारा सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए—

    1. अधिवक्ता संघ, पुलिस प्रशासन के इस दुर्भावनापूर्ण एवं असंवैधानिक कृत्य की कड़ी निंदा करता है।
    2. समस्त अधिवक्तागण पुलिस प्रशासन के खिलाफ चक्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।
    3. आज दिनांक 25.07.2025 को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूर्णतः विरत रहेंगे।

    बैठक का संचालन महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से श्री आनन्द मिश्र, विजय प्रताप सिंह, हीरालाल गुप्ता, बृजमोहन शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, उमाशंकर तिवारी, रजनीश शुक्ला, सत्यवीर सिंह, यशवंत कुमार यादव, राधेश्याम दुबे, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, विशाल विश्वकर्मा, महेन्द्र चौहान, सुधांशु विश्वकर्मा सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।





    About Author