Jaunpur news एआईडीएसओ ने मनाई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती

जौनपुर: एआईडीएसओ ने मनाई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती
जौनपुर, उ.प्र।
स्वतंत्रता संग्राम की गैर-समझौतावादी धारा के अग्रणी क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) द्वारा मंगलवार को नगरपालिका टाउन हॉल परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत कर माहौल को ओजपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जनपद स्थित भाभरा गांव में हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही आजादी के आंदोलन में कूदकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ मोर्चा संभाला। वे ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (HSRA) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में सक्रिय रहे और 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस से मुकाबले में शहीद हो गए।
वक्ताओं ने अफसोस जताया कि आजादी के 77 वर्षों बाद भी उनके सपनों का भारत नहीं बन सका और उन्हें अब तक शहीद का आधिकारिक दर्जा भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में वक्त की जरूरत है कि आजाद, भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों के विचारों को आधार बनाकर एक समाजवादी और समतामूलक भारत के निर्माण हेतु संगठित आंदोलन खड़ा किया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार प्रजापति ने की, जबकि संचालन अंजली सरोज ने किया।
इस अवसर पर एआईडीएसओ के राज्य सचिव दिलीप कुमार के अलावा पूनम प्रजापति, प्रवीण शुक्ला, श्रीपति सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रीति, किरण, विवेक, अजय, राज, नवनीत, प्रिया, किशन, प्रियदर्शना, मनीषा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।