October 14, 2025

Jaunpur news दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर घायल

Share

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर घायल

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन अन्य को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में एक और युवक की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल दो अन्य युवकों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

इस दर्दनाक घटना की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली, घरों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About Author