October 14, 2025

Jaunpur news एसएसओ पर जानलेवा हमला, तीन नामजद समेत 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Share


एसएसओ पर जानलेवा हमला, तीन नामजद समेत 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

जफराबाद।
जलालपुर क्षेत्र स्थित शाहबड़ेपुर फीडर पर तैनात एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) पर मंगलवार की रात जानलेवा हमला हुआ। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित एसएसओ इरफान खान पुत्र शमशेर खान, निवासी मुहल्ला नासही, कस्बा जफराबाद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार रात कादीपुर गांव के निवासी सीपी चौहान, हरगोविंद और शत्रुघ्न सिंह सहित करीब 25 से 30 अज्ञात लोग फीडर पर पहुंचे और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया
हमले में एसएसओ को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


About Author